चंदौली, अक्टूबर 10 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा व सशक्तिकरण के लिए संचालित मिशन शक्ति फेज 5 के तहत गुरुवार को एआरटीओ कार्यालय में जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें युवतियों को सड़क सुरक्षा और महिला अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। वही आधा दर्जन युवतियों के ड्राइविंग लाइसेंस भी बनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी एआरटीओ धनवीर यादव ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को न केवल आत्मनर्भिर बनाने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। बल्कि उन्हें सड़क सुरक्षा, महिला अधिकारों और सुरक्षा आदि के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। इस मौके पर निधि अग्रवाल, आकांक्षा गुप्ता, शिवान्या, सोनम यादव, अर्चना कुमारी, कुमारी रेशमा परवीन को ड्राइविंग प्रशिक्षण पूर्ण करने पर ड्राइविंग लाइसेंस प्रदान कि...