रामपुर, अक्टूबर 2 -- टांडा, दड़ियाल। मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत ग्राम चकदुली, चक गजरौला में पुलिस द्वारा चौपाल का आयोजन कर गांव की महिलाओं, बालिकाओं को हेल्पलाइन, और साइबर क्राइम से सम्बंधित जानकारी दी। बताया कि किसी भी प्रकार के फ्राड हो जाने पर तुरंत 1930 हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराये। किसी को ओटीपी आदि शेयर ने करें। महिलाओं के साथ मारपीट छेड़छाड़ से बचाब सम्बन्धी जानकारी दी गई। ओर हेल्पलाइन नंबर 1098, घरेलू हिंसा हेल्पलाइन नंबर 181, पुलिस आपात कालीन सेवा 112, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076, साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 के सम्बंध में जानकारी दी गई। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार, महिला उपनिरीक्षक आराधना तोमर, संजीव यादव ओर ग्राम के लोग मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...