अमरोहा, अक्टूबर 11 -- ढवारसी। विकास खंड गंगेश्वरी क्षेत्र की ग्राम पंचायत शहबाजपुर गुर्जर में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत विशेष आयोजन किया गया। एक दिन के लिए इंटर की छात्रा खुशी भाटी को ग्राम प्रधान व हिमांशी को सचिव बनाया गया। दोनों छात्राओं को एक डायरी, पैन व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। एक दिन की ग्राम प्रधान बनी खुशी भाटी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री को समय से राशन बांटने का निर्देश देते हुए गांव में सफाई अभियान के तहत सफाई के निर्देश भी दिए। आयोजन का उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण को मजबूत करना रहा। इसके साथ ही महिलाओं में नेतृत्व क्षमता और समाजिक जिम्मेदारी की भावना को भी बढ़ावा दिया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान शाहिद, ग्राम पंचायत अधिकारी मोहम्मद अनस, ग्राम पंचायत सदस्य, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, समूह की महिलाएं व ग्रामीण म...