चंदौली, अक्टूबर 11 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा पीजी कॉलेज से शुक्रवार को महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा को लेकर मिशन शक्ति के तहत पांचवें चरण का जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का नेतृत्व कॉलेज के प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने किया। प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने कहा कि मिशन शक्ति एक जन आंदोलन है और शिक्षण संस्थानों की यह जिम्मेदारी बनती है कि वे समाज में महिलाओं के प्रति सम्मान और उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाएं। आज की यह रैली इसी दिशा में एक सार्थक कदम है। कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर दयाशंकर सिंह यादव ने सभी प्रतिभागियों और आयोजन समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कॉलेज भविष्य में भी इस प्रकार के सामाजिक सरोकार के कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।इस कार्यक्रम के माध्यम से कॉलेज परिवार ने महिला सशक्तिकरण क...