संभल, सितम्बर 30 -- राजकीय महाविद्यालय जुनावई में मंगलवार को मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत छात्र छात्राओं के द्वारा ऑनलाइन मिशन शक्ति से संबंधित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। वहीं इस कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय के 167 छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रतिभाग किया। प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं में बीकॉम के हर्वेश यादव प्रथम, बीएससी के लवित कुमार द्वितीय एवं बीए की इरम तृतीय स्थान पर रहीं। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. विमल कुमार ने कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. ऋचा, डा. शिप्रा एवं प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...