हापुड़, अक्टूबर 10 -- मिशन शक्ति के तहत बेथेस्डा क्रिश्चियन एकेडमी हापुड़ में कक्षा दस में पढ़ने वाली अवनी स्वामी को एक दिन के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी हापुड़ बनाया गया। छात्रा ने कर्मचारियों के साथ मीटिंग ली और कार्यालय की कार्यशैली को समझाया। उन्होंने अधिकारियों से आवश्यक जानकारी ली। शुक्रवार सुबह सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्रा अवनी स्वामी को एक दिन का सीएमओ बनाया। सीएमओ बनने के बाद उन्होंने कार्यालय के सभी अधिकारियों के साथ मीटिंग ली। उन्होंने बच्चों को लगने वाले टीकाकरण वैक्सीन के रख रखाव के संबंध में जानकारी ली। अस्पतालों की दवाईयों के संबंध में जानकारी ली गई। एसीएमओ डॉ वेदप्रकाश और डीपीएम डॉ सतीश कुमार ने उन्हें जिले में अस्पतालों में मरीजों के बेहतर इलाज, अस्पतालों में उपलब्ध सुविधाओं और जिलेभर में अस्पतालो...