शाहजहांपुर, अक्टूबर 13 -- मिशन शक्ति 5 के तहत सोमवार को टियारा अरोरा को एक दिन का मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) बनाया गया। सीएमओ डॉक्टर विवेक कुमार मिश्रा के सहयोग से टियारा ने दिनभर स्वास्थ्य विभाग का कामकाज देखा। उन्होंने विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया और फरियादियों की समस्याएं सुनीं। टियारा रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस की अंतिम वर्ष की छात्रा हैं। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की कार्यप्रणाली, सरकारी योजनाओं और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। सीएमओ कार्यालय के कर्मचारियों और अधिकारियों ने उन्हें विभागीय प्रक्रियाओं से अवगत कराया। सीएमओ डॉ.विवेक मिश्रा ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य बेटियों में नेतृत्व क्षमता विकसित करना और उन्हें प्रशासनिक जिम्मेदारियों की समझ देना है। टियारा ने कहा कि यह अनुभव उनके करियर में प्रेरणादायक ...