एटा, अक्टूबर 9 -- मिशन शक्ति के तहत पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय अलीगंज की क्लास छह की छात्रा को एक दिन के लिए प्रधानाध्यापिका बनाया गया। एसडीएम के साथ मिलकर विद्यालय परिसर की व्यवस्थाएं परखी। गुरुवार को एसडीएम जगमोहन गुप्ता के नेतृत्व में पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय अलीगंज की क्लास छात्रा गोपी को एक दिन का प्रधानाध्यापक बनाया गया। एक दिन की प्रधानाचार्य बनी गोपी ने एसडीएम के साथ विद्यालय के रखरखाव और प्रशासनिक कार्यों का गहनता से निरीक्षण किया। एसडीएम ने कहा कि महिला सशक्तिकरण केवल व्यक्तिगत विकास तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज और राष्ट्र की उन्नति का मूल आधार भी है। महिलाओं की सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक स्वतंत्रता को सुनिश्चित करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने व्यापक नीतिगत पहल की हैं, जिनका सीधा लाभ महिलाओं व बाल...