बागपत, सितम्बर 27 -- फुलैरा स्थित नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत कक्षा 12 की छात्रा कुमारी क्षमा शर्मा को एक दिन के लिए प्रधानाचार्या का दायित्व सौंपा गया। छात्रा ने विद्यालय की दैनिक शैक्षिक एवं प्रशासनिक गतिविधियों का संचालन करते हुए अपनी नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन किया। मिशन शक्ति कार्यक्रम में महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन से जोड़ने के लिए यह पहल की गई। इसी क्रम में विद्यालय प्रशासन ने छात्राओं को जिम्मेदारी सौंपते हुए कुमारी क्षमा शर्मा को एक दिन के लिए प्रधानाचार्या के पद पर आसीन किया। उन्होंने दिनभर विद्यालय की पढ़ाई, अनुशासन और प्रशासनिक कार्यों का सफल संचालन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...