महाराजगंज, नवम्बर 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पारिवारिक एकता, महिला सशक्तिकरण और समाज में आपसी सौहार्द को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिलेभर में मिशन शक्ति अभियान के तहत सैकड़ों महिलाएं बहू-बेटी सम्मेलन में शामिल हुईं। एसपी सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में आयोजित इन कार्यक्रमों में महिला सुरक्षा, संवाद की अहमियत और आत्मनिर्भरता के संदेश दिए गए। जूनियर हाईस्कूल परिसर में आयोजित सम्मेलन में सास-बहुओं व बेटियों ने एक साथ बैठकर संवाद और समझदारी से घरेलू विवादों के समाधान का सूत्र साझा किया। इन सभी कार्यक्रमों के माध्यम से महिला पुलिस कर्मियों ने ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करने और समाज में महिला सम्मान की भावना को मजबूत करने का संदेश दिया। सिंदुरिया क्षेत्र के हथियागढ़ गांव में उपनिरीक्षक प्रियंका मौर्या व महिला कांस्टेबल रूनिया की मौजूदगी मे...