मुरादाबाद, अक्टूबर 1 -- ब्लॉक क्षेत्र के गांव पसियापुरा पदार्थ स्थित रामसरन लाल मेमोरियल इंटर कॉलेज में बुधवार को मिशन शक्ति के तहत आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सभी का दिल जीत लिया। इस मौके पर डिप्टी एसपी आशीष कुमार सिंह को उनके अच्छे व्यवहार और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए सम्मानित किया गया। बुधवार को ब्लॉक क्षेत्र के गांव पसियापुरा पदार्थ स्थित रामसरन लाल मेमोरियल इंटर कॉलेज में डिप्टी एसपी आशीष कुमार सिंह के नेतृत्व में महिला सुरक्षा टीम 13 ने शिक्षिकाओं और छात्र- छात्राओं के साथ एक भव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया । इस दौरान छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। गोष्ठी के दौरान शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं जैसे- वृद्ध...