रामपुर, सितम्बर 30 -- महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से चलाए जा रहे मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत मंगलवार को महिला सफाईकर्मियों का सम्मान किया गया। नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष पति एवं स्वच्छता प्रेरक वसीम खां और ईओ कुमार संजय ने संयुक्त रूप से निकाय क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाली महिला कर्मचारियों को सम्मानित किया। उन्हें प्रशस्ति पत्र सौंपा गया। कहा कि आज के समय में नारी ही देश की शक्ति है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ रही नारियों का उत्साहवर्धन करें। इस मौके पर स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी मुजीब मियां, लिपिक नवेद मियां, कंप्यूटर ऑपरेटर रेहान अहमद, वीर सिंह, विजय, प्रमाेद, हरपाल आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...