बिजनौर, अक्टूबर 14 -- सशक्त नारी समृद्ध प्रदेश के अंतर्गत चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज़ 5 में पुलिस ने महिलाओं को तमाम जानकारियां देते हुए मिशन शक्ति के बारे में विस्तार से समझाया। नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए समर्पित मिशन शक्ति के अंतर्गत पुलिस ने ग्राम मोहम्मद अलीपुर भिक्कन के प्राईमरी स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार राठी ने बच्चों, किशोरियाँ व महिलाओं को बताया की मोबाइल के माध्यम से सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज या छेड़छाड़, घरेलू हिंसा, साईबर क्राईम तथा अन्य मामले जो अपराध की श्रेणी में आते है आदि के बारे में विस्तार से बताया। देवेंद्र राठी ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि पुलिस आपकी सेवा में सदा तत्पर है। महिला हेडकांस्टेबल शिवानी ने प्रांगण में उपस्थित सभी महिलाओं व बच्चों से बेड टच व गुड टच के बारे म...