महाराजगंज, सितम्बर 24 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। दिग्विजयनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज चौक बाजार में मिशन शक्ति के अंतर्गत छात्राओं ने अपनी कला का प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित कर दिया। इस मौके पर विद्यालय परिसर में शक्ति मंच की स्थापना के साथ फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें छात्राओं ने नारी शक्ति के विविध रूपों को मंच पर जीवंत किया। कार्यक्रम की शुरुआत आकर्षक प्रस्तुतियों से हुई। पुलिस सेवा के रूप में आंचल व अनामिका, झांसी की रानी के रूप में रागिनी व खुशी, खिलाड़ी के रूप में माधुरी व रोशनी, अधिवक्ता के रूप में ज्योति व प्रिया, चिकित्सा के क्षेत्र में अनुप्रिया व अंजलि, अध्यापिका के रूप में निधि व महिमा ने अपनी भूमिका निभाकर उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। इसी क्रम में शोभा ने सरस्वती माता का रूप धारण किया, प्रतिभा मद्धेशिया ने द...