सीतापुर, अगस्त 2 -- सीतापुर, संवाददाता। उजागर लाल इंटर कॉलेज में शुक्रवार को जनपदीय एंटी रोमियो स्क्वायड टीम के द्वारा छात्राओं को मिशन शक्ति के तहत प्रशिक्षण दिया गया। टीम की एसआई पूजा कटियार ने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा मिशन शक्ति के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की योजनाएं नारी शक्ति हेतु चलाई जा रही है परंतु बिना जागरूकता के यह अभियान सफलता की उन ऊंचाइयों तक नहीं पहुंच सकता है। इसमें सबसे अहम रोल छात्राओं का है कि वह प्रदेश सरकार के द्वारा नारी शक्ति हेतु क्या-क्या योजनाएं दी गई है उनके विषय में जाने तथा उसकी चर्चा अपने घरों में जाकर के करें। टीम की रश्मि मिश्रा ने कहा कि मिशन शक्ति के अंतर्गत 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 1090 वीमेन हेल्पलाइन, 181 वीमेन हेल्पलाइन, 112 पुलिस हेल्पलाइन के साथ-साथ 102 तथा 108 हेल्पलाइन नंबर प्रदेश सरकार के द...