बस्ती, अक्टूबर 15 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। मिशन शक्ति अभियान के तहत मंगलवार को कलवारी थाने में मिशन शक्ति केन्द्र के शुभारंभ के साथ ही नव निर्मित मीटिंग हाल व मेस का उद्घाटन विधि-विधान संग एसपी अभिनंदन ने किया। वैदिक मंत्रोउच्चारण के बीच पूजन सम्पन्न कराया गया। सीओ कलवारी प्रदीप तिवारी के साथ ही थानाध्यक्ष कलवारी गजेन्द्र प्रताप सिंह मौजूद रहे। एसपी ने कहा कि मिशन शक्ति के तहत जनजागरूकता अभियान से हर किसी को जोड़ा जा रहा है। कलवारी थाने में बने मीटिंग हाल व मेस से पुलिस कर्मियों को और बेहतर सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि जन सहयोग से ही हर कार्य संभव है। कानून व्यवस्था बनाए रखने में आमजन का सहयोग पुलिस को हर कदम पर चाहिए। मिशन शक्ति के तहत थानाक्षेत्रों में चल रहे कार्यक्रमों को भी कप्तान ने सराहा। कलवारी थाने पर मंगलवार की देर शाम आय...