हाथरस, सितम्बर 28 -- मिशन शक्ति 5.0 के अंर्तगत जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक चिरंजीवनाथ सिन्हा ने संयुक्त रूप से कोतवाली हाथरस जंक्शन पर मिशन शक्ति केन्द्र का पूजा अर्चना के साथ लोकार्पण के साथ ही फीता काटकर शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी ने कहा कि मिशन शक्ति केन्द्र के माध्यम से महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षा, परामर्श एवं आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। यहां पर पीड़ित महिला/बालिका को त्वरित सहायता, मार्गदर्शन एवं परामर्श प्रदान किया जाएगा। उन्होनें कहा कि महिलाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण शासन की प्राथमिकता है। मिशन शक्ति केन्द्र इस दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे जनपद में महिलाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी। जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ कोतवाली हाथरस जंक्शन में थाना समाधान दिवस के अवसर...