मैनपुरी, नवम्बर 21 -- बरनाहल। थाना मिशन शक्ति केंद्र की टीम ने बच्चों के विवाद का निस्तारण कराकर दोनों पक्षों में सुलह करा दी। शुक्रवार को टीम ने तहरीर का संज्ञान लेकर दोनों पक्षों में समझौता करा दिया। 18 नवंबर को कस्बा निवासी डौली जादौन पत्नी स्वर्गीय अतुल जादौन ने तहरीर में बताया था कि उसकी पुत्री परी के साथ पड़ोसी सोनू जादौन के पुत्र अर्जित ने मारपीट कर दी। आरोपी आए दिन झगड़ा करता है। शिकायती पत्र का संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक अनुरुद्ध प्रताप सिंह ने मिशन शक्ति केंद्र टीम को मामले की सही जानकारी व निस्तारण के लिए लगाया। मिशन शक्ति केंद्र की टीम ने दोनों पक्षों को थाना पर बुलाया और उपनिरीक्षक गंभीर सिंह, आरक्षी सुमन, सुनीता शर्मा, कुसुम यादव व नीतू राजपूत ने समझा बुझाकर दोनों पक्षों में समझौता करा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...