बरेली, जनवरी 16 -- बरेली। जीआईसी ऑडिटोरियम में शुक्रवार को मिशन शक्ति कौशल वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप में ऑनलाइन जुड़े डीजीपी राजीव कृष्ण ने मिशन शक्ति केंद्र को एक ब्रांड की तरह स्थापित कर सेवा मानक निर्धारित करने की अपील की। मिशन शक्ति की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए डीजीपी राजीव कृष्ण ने कहा कि थाना स्तर पर मिशन शक्ति केंद्र की स्थापना काफी कारगर साबित हुई है। यहां सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण कारक संवाद और संवेदनशीलता है। यहां आने वाले पीड़ितों के लिए पहले दस मिनट बहुत महत्वपूर्ण हैं। उनकी बात गंभीरता से सुनकर उनका समाधान करें। इसके सार्थक परिणाम भी देखने को मिले हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मिशन शक्ति केंद्र को एक ब्रांड के तौर पर स्थापित कर सेवा के न्यूनतम मानक स्थापित किए जाएं। इससे एकरूपता आएगी और हर जगह एक जैसी सेवा मिल स...