बरेली, जनवरी 17 -- जीआईसी ऑडिटोरियम में आयोजित मिशन शक्ति कौशल वर्कशॉप में ऑनलाइन जुड़े डीजीपी राजीव कृष्ण ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद शुरुआती दस मिनट छवि बनाने और बिगाड़ने का काम करते हैं। इसलिए संवेदनशील होकर पीड़ित से संवाद कर समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने मिशन शक्ति केंद्र (एमएसके) को एक ब्रांड की तरह स्थापित कर सेवा मानक निर्धारित करने के निर्देश दिए। मिशन शक्ति की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए डीजीपी राजीव कृष्ण ने कहा कि थाना स्तर पर मिशन शक्ति केंद्र की स्थापना काफी कारगर साबित हुई है। यहां सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण कारक संवाद और संवेदनशीलता है। यहां आने वाले पीड़ितों के लिए पहले दस मिनट बहुत महत्वपूर्ण हैं। उनकी बात गंभीरता से सुनकर उनका समाधान करें। इसके सार्थक परिणाम भी देखने को मिले हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मिशन शक...