मिर्जापुर, दिसम्बर 4 -- मिर्जापुर। आईजी के निर्देश पर मिशन शक्ति केन्द्र के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए पुलिस लाइन सभागार में बुधवार को कार्यशाला हुई। इसमें सभी थानों पर संचालित मिशन शक्ति केन्द्र के प्रभारी/कर्मचारी शामिल रहे। कार्यशाला के दौरान पुलिस महानिदेशक की ओर से मिशन शक्ति केन्द्र के सुचारू रूप से संचालन के लिए जारी एसओपी में दिए गए निर्देशों के बारे में प्रशिक्षित किया गया। आईजी के निरीक्षण में मिशन शक्ति केन्द्र में कमियां पाई गई थी। उनमें सुधार लाने के लिए परिक्षेत्रीय नोडल अधिकारी/अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन मनीष कुमार मिश्रा ने कार्यशाला के माध्यम से प्रभारी व कर्मियों को प्रशिक्षित किया। परिक्षेत्रीय कार्यालय के मिशन शक्ति के प्रभारी निरीक्षक विवेकानन्द उपाध्याय समेत थानों पर संचालित मिशन शक्ति केन्द्र के प्रभारी और केन्द्र पर ...