गंगापार, सितम्बर 20 -- शनिवार को कौंधियारा थाना परिसर में मिशन शक्ति केंद्र की ओर से विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में महिलाओं को सुरक्षा से जुड़े अपराधों, उनके बचाव के उपायों और कानूनी अधिकारों की जानकारी दी गई। थाना प्रभारी कौंधियारा कुलदीप शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम सरकार के महिला सशक्तिकरण अभियान का हिस्सा है। इसका उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर और जागरूक बनाना है। विशेषज्ञों ने घरेलू हिंसा, उत्पीड़न तथा आपात स्थिति में पुलिस सहयोग प्राप्त करने की प्रक्रिया भी समझाई। कार्यक्रम में उपनिरीक्षक अभय यादव, उपनिरीक्षक निधि सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...