बुलंदशहर, सितम्बर 22 -- सोमवार को कोतवाली में मिशन शक्ति फेज-5 का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री मिथलेश शर्मा, दामिनी गौड़, एसआई सविता शाक्य ने फीता काट कर किया। मिथलेश शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा ये अभियान नारी सुरक्षा सम्मान और स्वावलंबन बनाने के लिए शुरू हुआ है। मिशन शक्ति केंद्र महिलाओं के संरक्षण और न्याय सुनिश्चित करने तथा महिलाओं को हर स्तर पर सुरक्षा और सशक्तिकरण मिलेगा। दामिनी गोड़ ने कहा कि सरकार हम बेटियों को बढ़ाने व उन्हें स्वावलंबी बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि मिशन शक्ति केंद्र पर पीड़ित महिला के आने पर पूरे मानसिक एवं शारीरिक रूप से पूर्णतः सशक्त होने तक काउंसलिंग, मार्गदर्शन, सहयोग और संरक्षण संबंधी सेवाएं प्रदान की जाएगी। इस मौके पर मधु शर्मा, शिल्पी पवार उमा वार्ष्णे...