कौशाम्बी, जनवरी 10 -- दोआबा में मिशन शक्ति अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने की कोशिशें तेज हो गई हैं। इसके तहत शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें मिशन शक्ति केंद्रों की प्रभारियों व अन्य स्टॉफ को वीडियो आधारित विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान डीएसपी मंझनपुर शिवांक सिंह ने प्रतिभागियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रशिक्षणार्थियों को आईगोट पोर्टल पर उपलब्ध 21 प्रकार के विशेष प्रशिक्षण वीडियो दिखाए गए। इन वीडियो के माध्यम से पीड़िताओं के साथ संवेदनशील व्यवहार, कानूनी प्रक्रियाओं की बारीकियां, शिकायतों का त्वरित निस्तारण, जागरूकता गतिविधियों का संचालन, अभिलेखों का संधारण, पोर्टल पर कार्रवाई तथा शासन द्वारा निर्धारित सभी मानकों के प्रभावी अनुपालन की गहन जा...