हाथरस, नवम्बर 27 -- मिशन शक्ति केंद्रों के संचालन को हुईं गोष्ठी -(A) मिशन शक्ति केंद्रों के संचालन को हुईं गोष्ठी - एसपी के निर्देशन में सभी थानों पर हुआ गोष्ठियों का आयोजन हाथरस। महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण के लिए चलाए जा रहे "मिशन शक्ति 5.0" अभियान के तहत जिले के सभी थानों में "मिशन शक्ति केंद्र" स्थापित किए हैं। इनके प्रभावी संचालन को लेकर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में गुरुवार को सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के थानों में केंद्रों पर नियुक्त कर्मियों के साथ गोष्ठियों का आयोजन हुआ। जिसमें महिला पीड़िताओं के साथ संवेदनशील व्यवहार सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गए। उद्देश्य इन बैठकों का प्रमुख उद्देश्य मिशन शक्ति केंद्रों के कार्यों को और अधिक सुव्यवस्थित, संवेदनशील एवं प्रभावी बनाना था। साथ ही, महिला पीड़...