हापुड़, सितम्बर 20 -- प्रदेश सरकार के निर्देश पर मिशन शक्ति के पांचवें चरण के लिए जनपद के सभी दस थानों में मिशन शक्ति केंद्रों का शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर लखनऊ में आयोजित समारोह को संबोधित किया। जिसका लाइन प्रसारण जिला मुख्यालय के साथ साथ जनपद के विभिन्न थानों में पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, छात्राओं और गणमान्य लोगों ने देखा । शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में डीएम अभिषेक पांडेय, एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह, विधायक विजयपाल आढ़ती, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) ज्योत्सना बंधु समेत अनेक अधिकारियों, थाना बाबूगढ़ में अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर, थाना हापुड़ देहात में स्कूली छात्राओं समेत अन्य थानों में गणमान्य लोगों और पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री का संबोधन सुना। मिशन शक्ति केंद्...