मैनपुरी, दिसम्बर 3 -- थाना परिसर में बने मिशन शक्ति केंद्र की सक्रियता व संवेदनशील हस्तक्षेप से पारिवारिक विवाद को सुलझाने का काम बड़ी बखूबी से किया जा रहा है। बुधवार को टीम ने पति पत्नी की काउंसलिंग कर मनमुटाव दूर करने का कार्य किया। दंपति ने एक-दूसरे क्षमा मांग कर सौहार्दपूर्ण जीवन जीने का संकल्प लिया। थाना औंछा के ग्राम नगसरतपुर निवासी स्वाति देवी पत्नी ने बीते 25 नवंबर को शिकायत दर्ज कराई। आरोप लगाया कि पति ने गाली-गलौज व मारपीट करते हुए घर से बाहर निकाल दिया। मिशन शक्ति टीम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पति को उसी दिन फोन लगाया और केंद्र पर बुलाकर दोनों पक्षों की काउंसलिंग शुरू कर दी। लगातार समझाने के प्रयास के बाद बुधवार को दोनों पक्षों की उपस्थिति में काउसंलिंग सत्र आयोजित किया गया। पति-पत्नी ने आपसी मनमुटाव को स्वीकार करते हुए ...