बलिया, सितम्बर 28 -- बलिया, संवाददाता। मिशन शक्ति के तहत रविवार को महिला पुलिसकर्मियों के द्वारा शहर में बाइक रैली निकाली गयी। उन्होंने शहर भ्रमण कर महिलाओं और युवतियों को जागरुक किया। नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए समर्पित कार्यक्रम मिशन शक्ति के तहत पुलिस लाइन से महिला पुलिसकर्मियों के द्वारा बाइक रैली निकाली गयी। रैली को अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपाशंकर और अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) दिनेश कुमार शुक्ल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली कुंवर सिंह चौराहा, टीडी कालेज चौराहा, ओवरब्रिज, जगदीशपुर तिराहा, धर्मशाला चौराहा, कासिम बाजार, चौक शहीद पार्क, स्टेशन रोड, चित्तु पांडेय चौराहा, गड़वार तिराहा होते हुए वापस लौटी। महिला आरक्षियों ने महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा, आत्मनिर्भर बनाने, महिला सम्बन्धी अधिकारों, समाज में सम्मानजन...