गंगापार, सितम्बर 20 -- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मिशन शक्ति 5-0 के वर्चुअल उद्घाटन का सजीव प्रसारण सुनने के लिए मांडा थाने में तमाम लोगों के साथ पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे और टीवी पर सभी ने सीएम का प्रसारण सुना। मिशन शक्ति के वर्चुअल उद्घाटन में सीएम ने कहा कि मिशन शक्ति ने पूरे प्रदेश में हमारी मातृशक्ति को सुरक्षा व सम्मान दिलाते हुए उन्हें स्वावलंबन के मार्ग पर अग्रसर करने के अभियान को गति दी है, जिसके परिणाम काफी सकारात्मक हैं। मिशन शक्ति का 5-0 का प्रदेश के 1647 थानों में नव स्थापित मिशन शक्ति केंद्रों का उद्घाटन तथा मिशन शक्ति से संबंधित यसओपी की पुस्तिकाओं का विमोचन भी किया गया। मांडा थाने में टीवी सजीव प्रसारण देखने के लिए इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह सहित मांडा थाने, दिघिया व भारतगंज चौकी के सभी पुलिस कर्म...