मैनपुरी, सितम्बर 29 -- कस्बा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में मिशन शक्ति-5.0 के तहत आयोजित महिला जागरूकता कार्यक्रम को डीएम अंजनी कुमार सिंह ने संबोधित किया। उन्होंने छात्राओं द्वारा कन्या भ्रूण हत्या पर आधारित नुक्कड़-नाटक की सराहना करते हुए कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही हैं। मिशन शक्ति का उद्देश्य स्वावलंबन, सम्मान और सुरक्षा है। सदस्य राज्य महिला आयोग रेनू गौड़ ने कहा कि बेटी के बिना घर-परिवार की कल्पना भी अधूरी है। बेटियां दो कुल का नाम रोशन करती हैं। उन्होंने छात्राओं से मेहनत व लगन से पढ़ाई करने, पुस्तकों से मित्रता करने और लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि देश की बेटियां हर क्षेत्र में अपनी क्षमताओं का लोहा मनवा रही हैं। सीडीओ नेहा बंधु ने कहा कि समाज में महिलाओं को बराबर...