रामपुर, नवम्बर 11 -- महिला कल्याण विभाग द्वारा मिशन शक्ति फेज 5 के अंतर्गत बरेली रोड स्थित भारत गार्डन में अनंता (प्रेरक महिला सम्मान) कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता सैनी, डीएम अजय कुमार द्विवेदी, एसपी विद्या सागर मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी गुलाब चंद्र, सीएमओ डा. दीपा सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार, डीपीओ ईरा आर्या ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन तथा अधिकारों से संबंधित जानकारी दी गई। मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं, हेल्पलाइन सेवाओं तथा शिकायत निवारण तंत्र से भी अवगत कराया गया। इस अवसर पर डीएम ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना तथा उन अधिकारों का उपयोग कैस...