बुलंदशहर, सितम्बर 27 -- जनपद में चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान के अंतर्गत नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए शनिवार को विकास भवन में कार्यशाला आयोजित की गई। जिलाधिकारी श्रुति और एसएसपी दिनेश कुमार सिंह की उपस्थिति में कार्यशाला में महिलाओं को स्वावलंबी बनने, महिला सुरक्षा, सम्मान के प्रति जागरूक किया गया। जनपद के विभिन्न विभागों में कार्यरत महिला कल्याण विभाग, वन स्टॉप सेंटर, चाइल्ड लाइन, बेसिक शिक्षा विभाग की शिक्षिकाएं, मेडिकल कॉलेज की डॉक्टर्स एवं छात्राएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा, महिला उद्यमी एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने प्रतिभाग किया। उपस्थित महिलाओं द्वारा महिला सुरक्षा, सशक्तिकरण के लिए क्या-क्या कार्य किए जा सकते हैं, उसके लिए अपने सुझाव प्रस्तुत किए। डीए...