मेरठ, सितम्बर 28 -- आईआईएमटी यूनिवर्सिटी में मेरठ पुलिस द्वारा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। आईआईएमटी यूनिवर्सिटी में शनिवार देर शाम आयोजित मिशन शक्ति कार्यक्रम में शिक्षा, चिकित्सा, सौंदर्य, पत्रकारिता और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली सैकड़ों महिलाएं शामिल हुई। इस दौरान 150 महिलाओं को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि एसएसपी डॉक्टर विपिन ताड़ा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संचालन दिल्ली से पहुंचे वरिष्ठ पत्रकार एवं डायरेक्टर अमर आनंद ने किया। कलाकारों ने महिलाओं की सुरक्षा और उन्हें जागरूक करने को लेकर नाट्य मंचन किया। कवयित्री अनामिका जैन अंबर ने महिला शक्ति और पुलिस का उत्साहवर्धन किया। एसएसपी डॉक्टर विपिन ताड़ा ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया। एसएसपी ने कहा कंपनियां भी अपने प्रोडक्ट की डिलीव...