बिजनौर, अक्टूबर 5 -- रायपुर सादात। थाना नगीना देहात के ग्राम अजूपुरा रानी में मिशन शक्ति फेज 5.0 का कार्यक्रम किया गया। गांव में महिला जन चौपाल आयोजित की गयी जिसमें लगभग 70 महिलायें व लड़कियां मौजूद रहीं। जिन्हें हेल्पलाइन नंबर 112, आपातकालीन नंबर 1076, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1090, वीमेन पाtवरलाइन 1098, चाइल्ड हेल्पलाइन 1930 साइबर हेल्पलाइन और योजनायों से अवगत कराया गया। रविवार को ग्राम रायपुर सादात और जोगिरामपुरी चौराहा ,कोटकादर चौराहा, चन्दनवाला थाना नगीना देहात पर एंटी रोमिओ टीम द्वारा 30 संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया गया। सभी को आवश्यक निर्देश देकर छोड़ा गया। गांव कोटकादर थाना नगीना देहात पुलिस ने एंटी रोमियो टीम द्वारा नुक्क्ड़ सभा का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं को सुरक्षा और स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी। मिशन शक्ति कार्यक्रम में थान...