मेरठ, नवम्बर 14 -- मिशन शक्ति के अंतर्गत सारथी सोशल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से मलियाना स्थित जसवंत मिल्स इंटर कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें छात्राओं को साइबर सुरक्षा, हेल्पलाइन नंबर और आत्मरक्षा जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। संस्था अध्यक्ष कल्पना पांडेय ने डायल-112, हेल्पलाइन-181, वुमेन पावर लाइन-1090, चाइल्ड हेल्प लाइन-1098, सीएम हेल्पलाइन-1076, वन स्टॉप सेंटर-181, स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन-102 और एंबुलेंस सेवा-108 के बारे में बताया। उप प्रधानाचार्या सुनीता रानी ने बच्चियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया। दीपा भारद्वाज ने बच्चियों को संस्कारों के साथ आगे बढ़ने के लिए जागरूक किया। प्रधानाचार्य राजेश कुमार अग्रवाल ने आभार प्रकट किया। संचालन ऋचा सिंह ने किया। इस दौरान वंदना विश्नोई, बीनो तोमर, पूजा रानी, अलका श...