बागपत, अक्टूबर 13 -- नगर के जेपी पब्लिक स्कूल पुलिस विभाग के सहयोग से मिशन शक्ति सामान्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को सुरक्षा, सतर्कता के प्रति जागरूक करना रहा। जिसमें छात्र-छात्राओं उत्साह पूर्वक भाग लिया। उप निरीक्षक रितु काजल ने विद्यार्थियों को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी तथा उनके सही उपयोग के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। बताया कि किसी भी आपात स्थिति में पुलिस सहायता के लिए कैसे तुरंत संपर्क किया जा सकता है। विद्यालय की प्रधानाचार्य शरण शर्मा, निदेशक गौरव शर्मा, निदेशक अभिषेक शर्मा जी, उप-प्रधानाचार्य अरुण शर्मा ने पुलिस विभाग की इस पहल की प्रशंसा की। कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में जिम्मेदारी की भावना विकसित करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...