देवरिया, दिसम्बर 27 -- सलेमपुर (देवरिया), हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत सलेमपुर स्थित श्री रैनाथ ब्रह्मदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के बैनर तले साइबर सुरक्षा विषय पर परिचर्चा एवं मिशन शक्ति अभियान की पांचवां चरण के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ. सत्यपाल सिंह ने कहा कि तकनीक के बढ़ते प्रयोग के साथ साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बेहद जरूरी हो गई है। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को वीमेन पावर लाइन-1090, चाइल्ड लाइन-1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076, महिला हेल्प डेस्क, मिशन शक्ति केंद्र, महिला बीट पुलिस एवं एंटी रोमियो स्क्वाड की जानकारी दी गई। महाविद्यालय के प्रबंधक पं...