रामपुर, नवम्बर 20 -- कृष्णा बिहार स्थित किड्स गार्डन जूनियर हाई स्कूल में मिशन शक्ति और साइबर क्राइम अभियान के चलते उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारियों दृारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पुलिस दृारा बच्चों को महिलाओं की सुरक्षा, स्व-सुरक्षा और साइबर खतरे से बचाव के बारे में जानकारी दी गई। पुलिस ने बच्चों को मिशन शक्ति,ऑनलाइन धोखाधड़ी या साइबर अपराध के तहत बचाव के बारें में जानकारी दी साथ ही इंटरएक्टिव गतिविधियों और सवाल-जवाब के माध्यम से बच्चों को जागरूक किया गया। पुलिस ने स्कूल के बच्चों को सुरक्षा के नियम, सोशल मीडिया पर सतर्क रहने और अनजान लोगों से सावधान रहने की जानकारी दी। इस अवसर पर कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक दिलीप सक्सेना ,प्रधानाचार्य सिद्धांत मिश्रा ,उप प्रधानाचार्या सोनाक्षी दुबे,मीनू गुप्ता, शिवानी आदि अन्य...