उरई, जनवरी 19 -- कोंच। नदीगांव क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को समर्पित 'मिशन शक्ति' अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। अभियान के दौरान लेडी कांस्टेबिल मंजू शाक्य ने उपस्थित महिलाओं को सुरक्षा और सहायता के लिए उपलब्ध विभिन्न सरकारी माध्यमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 'मिशन शक्ति' को 'संबल' और 'सामर्थ्य' नामक दो प्रमुख स्तंभों के आधार पर क्रियान्वित किया जा रहा है। 'संबल' घटक के अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा और त्वरित सहायता के लिए 100-नंबर हेल्पलाइन, वन-स्टॉप सेंटर और पुलिसिंग व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...