मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 7 -- स्वामी कल्याणदेव ओमानंद गर्ल्स डिग्री कॉलेज बेहडा सादात में सोमवार को मिशन शक्ति पांचवां चरण के अंतर्गत दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया गया । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर संयुक्त रूप से शिवानी व काजल रही द्वितीय स्थान पर अंजलि तथा तीसरे स्थान पर पायल रही। विजेता छात्राओं को ककरौली थाना पर तैनात एसएसआई अशोक कुमार तथा महिला दरोगा प्रियंका सिंह ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक अमित पंवार ने की तथा कॉलेज के प्राचार्य पवन कुमार, हेड कांस्टेबल हिमानी,रघुराज, कांस्टेबल लक्ष्मी, गौरव तथा महाविद्यालय के स्टाफ सदस्य सुभाष कुमार, सुमैया रहमान, सुमन देवी, रिंकू देवी, फरियाल तथा हिमांशी चौधरी आदि उपस्थित रहे ।

हिंदी ...