पीलीभीत, अक्टूबर 13 -- पीलीभीत। राजकीय रेलवे पुलिस ने पीलीभीत जंक्शन पर और ट्रेनों में मिशन शक्ति फेज पांच की जागरुकता को लेकर अभियान चलाया। अभियान के दौरान जीआरपी थाना प्रभारी एवं पुलिसकर्मियों ने नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन के लिए महिलाओं एवं बालिकाओं में जागरूकता हेतु उनको आवश्यक जानकारियां प्रदान की गई। महिलाओं के लिए सरकार द्वारा जारी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरो के संबंध में बताया गया। मिशन शक्ति से संबधित कार्ड वितरित किये गए । थाना माधोटांडा क्षेत्र के कलीनगर के ग्राम करनापुर शाहगढ़ निवासी सरिता पत्नी गंगाराम के गिरे हुए मोबाइल को ढूंढ कर जीआरपी ने महिला यात्री के सुपूर्द कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...