कौशाम्बी, सितम्बर 23 -- उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग सदस्य प्रतिभा कुशवाहा और डीएम मधुसूदन हुल्गी ने मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत आयोजित बालिकाओं की साइकिल रैली को कलक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला प्रोबेशन अधिकारी मंतशा बानो ने बताया कि मिशन शक्ति फेज-5 का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं के स्वावलम्बन के लिए उन्हें जन-कल्याणकारी योजनाओं के साथ जोड़ना व उनके साथ हो रहे भेदभाव को खत्म करना है। रैली के माध्यम से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं के प्रति आमजन को जागरूक करने के साथ ही जन्म मृत्युदर, लिंगानुपात, स्कूल ड्राप आउट, बाल विवाह, लैंगिक शोषण, संस्थागत प्रसव, साक्षारता दर तथा बच्चों के प्रति हिंसा आदि विषयों को समाज के सामने रखते हुये जागरूक किया गया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी, डायट प्राचार्य निधि शुक्ला, जिला ...