औरैया, नवम्बर 18 -- मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान तथा स्वावलंबन को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय है। इसी पहल के तहत मंगलवार को अछल्दा थाना क्षेत्र के लिधौरा गांव में महिला पुलिस कर्मियों ने चौपाल आयोजित कर ग्रामीण महिलाओं को उनके अधिकारों, सुरक्षा उपायों और आत्मनिर्भरता से जुड़ी जानकारियां दीं। थानाप्रभारी पंकज मिश्रा की मौजूदगी में महिला पुलिस कर्मियों ने गांव में घूमकर पैम्फलेट बांटे और महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी दी। पुलिस टीम ने मिशन शक्ति के तहत जारी तीन नए कानून, महिला सुरक्षा से जुड़ी विधिक जानकारी तथा साइबर अपराधों से बचाव के उपाय विस्तार से बताए। महिलाओं को समझाया गया कि किसी भी प्रकार की छेड़छाड़, उत्पीड़न, घरेलू हिंसा या साइबर ठगी की स्थिति में वे तुरंत पुलिस हेल्पलाइन नंबर या था...