शामली, नवम्बर 22 -- उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना "नारी शक्ति मिशन 05" के अंतर्गत महिलाओं के सम्मान और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से पुलिस विभाग द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक के आदेश, क्षेत्राधिकारी के निर्देशन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस दौरान मिशन शक्ति एंटी रोमियो टीम में शामिल उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार, हेड कांस्टेबल नीतू ने नगर के मुख्य बाजार, तिराहों, चौराहों व गलियों में भ्रमण कर महिलाओं, बच्चियों एवं छात्राओं को सुरक्षा संबंधी जानकारी दी।‌टीम द्वारा हेल्पलाइन नंबरों से संबंधित पंपलेट वितरित किए गए तथा उन्हें बताया गया कि किसी भी प्रकार की परेशानी, साइबर क्राइम या उत्पीड़न की स्थिति में महिला हेल्पलाइन नंबर 10...