बस्ती, सितम्बर 27 -- बस्ती। जिले में मिशन शक्ति अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। डीआईजी संजीव त्यागी ने एसपी अभिनंदन के साथ थाना कोतवाली में स्थित मिशन शक्ति केंद्र का निरीक्षण किया। मिशन शक्ति फेज-5 के तहत वहां उपस्थित महिलाओं और स्कूली छात्राओं से संवाद किया। इस दौरान उनके सवालों का जवाब देने के साथ सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करने के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। महिलाओं और छात्राओं को थाने का भ्रमण कर पुलिस के कार्यों से परिचित कराया गया। वहीं पुरानी बस्ती व नगर थानाक्षेत्र में चार मनचलों के खिलाफ कार्रवाई की गई। मिशन शक्ति से संबंधित बुकलेट, पम्पलेट, शाल व बुके वितरित किए गए। उन्हें हेल्पलाइन नंबर आदि के बारे में भी जानकारी दी गई। निरीक्षण के बाद डीआईजी और एसपी ने शारदीय ...