फतेहपुर, नवम्बर 14 -- पतेहपुर। नगर पंचायत हथगाम में मिशन शक्ति पांच विशेष अभियान के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के उद्देश्य से पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। महिलाओं का स्वच्छता योगदान विषय पर हुई इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने स्वच्छता व महिला सशक्तिकरण से जुड़े संदेश पोस्टरों के माध्यम से प्रस्तुत किए। आयोजन का उद्देश्य महिलाओं-बालिकाओं में स्वच्छता को लेकर जागरूकता बढ़ाना और समाज में उनके योगदान को प्रोत्साहित करना था। प्रतियोगिता समाप्ति के बाद प्रतिभागी छात्राओं को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में अश्विनी कुमार अग्निहोत्री, मोहम्मद खुशनूर, मनोज सिंह, राजेश कुमार, संतोष कुमार सहित छात्राएं काजल देवी, अलीना, सहिनूर आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...