कुशीनगर, नवम्बर 30 -- पडरौना। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार के निर्देश पर मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत परिवार परामर्श केंद्र द्वारा थाना कप्तानगंज व थाना अहिरौली बाजार क्षेत्र के रहने वाले दो दम्पत्तियों के मध्य आपसी सहमति से सुलह-समझौता कराया गया। इसमें प्रार्थना पत्र के आधार पर दोनों जोड़ों को परिवार परामर्श केंद्र कुशीनगर में तलब किया गया था। परामर्श के दौरान पति-पत्नी के बीच आपसी बातों को लेकर उत्पन्न मनमुटाव के कारणों पर विस्तृत चर्चा की गई। परिवार परामर्श केंद्र की टीम द्वारा दोनों दम्पत्तियों को समझा-बुझाकर आपसी सहमति से सुलह कराई। काउंसलिंग के दौरान रुचि यादव, रीमा, साधना व अमन उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...