जौनपुर, अक्टूबर 31 -- जौनपुर, संवाददाता। प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति फेज-5 के तहत जिले के विभिन्न विद्यालयों और कॉलेजों में छात्राओं को महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के प्रति जागरूक किया गया। हिसं के नौपेड़वा के अनुसार, बक्शा थाने पर एसएन कॉलेज ऑफ फार्मेसी लखौवा की छात्रा हर्षिता सिंह को एक दिन का थानाध्यक्ष बनाया गया। हर्षिता ने जनसुनवाई में पहुंची पांच फरियादियों की समस्याएं सुनीं और संबंधित मामलों के निस्तारण का आदेश दिया। उन्होंने थाना परिसर का निरीक्षण करते हुए महिला हेल्प डेस्क, मिशन शक्ति केंद्र और साइबर हेल्प डेस्क की कार्यप्रणाली जानी। इस मौके पर थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह समेत पुलिसकर्मी मौजूद रहे। हिंस. खेतासराय के अनुसार, सर्वोदय इंटर कॉलेज खुदौली में थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह व एंटी रोमियो टीम ने छात्राओं को महिला सुरक्षा, ...