शामली, नवम्बर 11 -- मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत साइबर अपराध शाखा एवं एंटी रोमियो टीम थाना बाबरी द्वारा मंगलवार को क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर की महिलाओं व बच्चियों को सुरक्षा व जागरूकता से जुड़ी जानकारी दी गई। इस दौरान मिशन शक्ति टीम ने गांव में जाकर पम्पलेट वितरित किए तथा महिलाओं को आत्मरक्षा, साइबर सुरक्षा व कानून की जानकारी प्रदान की। इस दौरान उप निरीक्षक कुसुमपाल सिंह महिला सुरक्षा केंद्र प्रभारी ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, तथा मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य हर महिला को सशक्त, आत्मनिर्भर व सुरक्षित बनाना है। मिशन शक्ति टीम सदस्त प्रीति सिंह ने गांव रघुनाथपुर क़ी महिलाओं को ऑनलाइन ठगी, फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल, मोबाइल एप के दुरुपयोग व साइबर अपराधों से सतर्क रहने की सलाह दी। तथा यह भी बताया गया कि किसी...