श्रावस्ती, नवम्बर 6 -- श्रावस्ती,संवाददाता। मिशन शक्ति विशेष अभियान के तहत अनंता मेगा कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। जिसमें जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुमताज ने महिलाओं व बालिकाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि महिलाओं के सम्मान के लिए सरकार की ओर से विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है, जिसका लाभ महिलाएं स्वयं ले सकती हैं। इसके लिए महिलाओं को जागरूक होना आवश्यक है। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से महिलाएं व बालिकाएं उपस्थित रहीं। जिन्होंने संघर्ष कर अपने सपनों को पूरा किया तथा लोगों को प्रेरित किया। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने महिलाओं व बालिकाओं को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान बाल विवाह न करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में हब फॉर इंपावरम...